क्राईम ब्रांच इंदौर एवं थाना खजराना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में शातिर चोरों की टोली को किया गिरफ्तार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने व इन अपराधो की पतासाजी करने व अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (प्रभारी क्राइम ब्रांच एवं यातायात प्रबंधन) महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे चोरी, लूट, डकैती, लंबित संपत्ति संबंधी अपराधो में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र के स्कीम न.134 के पास खाली मैदान में कुछ व्यक्ति मिलकर शाहिद पेट्रोल पंप पर चोरी करने की योजना बना रहे है। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना खजराना की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी (1). हमीद खान पिता कल्लू खान, निवासी हीना कॉलोनी खजराना,इंदौर, (2).फिरोज खान पिता सलीम, निवासी हीना कॉलोनी खजराना,इंदौर, (3).इकबाल पिता रशीद, निवासी हीना कॉलोनी खजराना,इंदौर,(4).हासिम अली पिता राजा अजहरी निवासी बड़ी दरगाह के पास झोपड़ पट्टी,इंदौर को पकडा।

Also Read: Viral News : कभी नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी शादी, दूल्हा – दुल्हन बनें कुत्ते, इंसान बनें बाराती

आरोपियों के कब्जे से रॉड, पेचकस, आरी का पत्ता, टॉमी, 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध धारा 401 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।