इंदौर : शहर मे चोरी /नकबजनी, चैन स्नैचिंग, लूट आदि सम्पत्ती सम्बंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें सन्लिप्त अपराधियो की धरपकङ व इनके विरुद्द विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री गुरु प्रसाद पाराशर व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पूर्ति तिवारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना पलासिया व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मंगलसूत्र स्नैचिंग वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।थाना पलासिया पर दिनांक 28/06/2021 को फरियादी बद्री पिता सिध्दार्थ पाटील उम्र 50 साल निवासी रामकृष्ण कालोनी टाकीज के पीछे इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि मैं, मेरी पत्नि सुधा को लेकर जा रहा था तभी मेरी पत्नि के गले से मोटर सायकल चालक दो अज्ञात बदमाशो ने सोने का मंगलसूत्र को झपट्टा मारकर छीन कर ले गये ।फऱियादी की रिपोर्ट पर से थाना पलासिया पर अज्ञात बदमाशो के विरूध्द प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए क्राईम ब्रांच तथा थाना पलासिया की टीम के द्वारा सतत प्रयास किये गये । पतासाजी के दौरान घटना स्थल तथा आसपास के सेकड़ो सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया। फुटेज से ज्ञात हुआ कि उक्त आरोपीगण ने थाना चन्दन नगर से चोरी की गई मोटर सायकल से घटना कारित की है । कंट्रोल रूम की सीसीटीवी फुटेज वाली टीम ने चोरी की मोटर का साइकिल व आरोपियों को कड़ी मेहनत कर ट्रेस किया जिसके आधार पर पतासाजी के दौरान आरोपीगण (1) मोहसिन पिता सलीम शेख उम्र 19 साल निवासी राजकुमार नगर चन्दन नगर लोहा गेट 11 व्ही गली चन्दन नगर इन्दौर, (2) शकील पिता वकील पटेल उम्र 22 साल निवासी राजकुमार नगर ग्राम बाग धार रोड चन्दन नगर बिलाल मस्जिद के पास इन्दौर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ की गई, तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना कारित किया जाना बताया।आरोपीगणों ने चोरी गये मश्रुका को आरोपी नजीफ्फर कोे बेचना बताया, जिस पर आरोपी नजीफ्फर रहमान पिता लुत्फ रहमान उम्र 55 साल निवासी ग्रीन पार्क कालोनी बिहारी के घऱ के सामने चन्दन नगर इन्दौर स्थाई पता कलकत्ता वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार भी किया गया और उससे लूटा हुआ मंगलसूत्र बरामद किया गया। आरोपीगण ने पूछताछ पर थाना पलासिया के एक अन्य लूट की घटना को भी करना स्वीकार किया है साथ ही अन्य थाना क्षेत्र की मोटर सायकल चोरी करना भी स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ कर व पुलिस रिमाण्ड लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस, उनि माधवसिंह भदौरिया , सउनि आई सा राठौर ,प्र.आर.1749 देवेन्द्र,आर.465 सतीष अंजाना , आर.1557 आशीष दांगी तथा सीसीटीवी टीम से उपनिरीक्षक (रेडियो) लोकेश गेहलोत, उपनिरीक्षक सुनिल पाटीदार, आरक्षक 1794 कमल सक्यवार महिला का.वा.हेड कांस्टेबल 2922 राजकुमारी चंदेल आरक्षक 3370 जयदेव पाठक तथा क्राईम ब्रांच की टीम की सराहनीय भूमिका रही ।