Indore News : चोरों की बड़ी गैंग पर क्राइम ब्रांच का एक्शन, 4 गिरफ्तार, इतने वाहन किए जप्त

Share on:

इंदौर(Indore News): पुलिस आयुक्त इंदौर महानगर हरिनारायणचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी , नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति.पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर व अति.पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच धनेन्द्र सिहं भदौरिया को शहर में संपत्ति संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु अपराध शाखा की टीमों को निर्देशित किया गया ।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना रावजी बाजार क्षेत्र में चार व्यक्ति चोरी करने की योजना बना रहे हैं। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना रावजी बाजार की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपियों 1. वैभव गोटे उर्फ विक्की पिता राजेन्द्र गोटे मराठी उम्र-30 साल नि. जी.216 आईडिया मल्टी चौईथराम मल्टी गडबडी पुलिया के पास थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर 2. प्रदीप उर्फ जट्टू मण्डलोई पिता गोपाल उम्र-26 साल नि. हाल -222 आईडिया मल्टी चौईथराम मल्टी गडबडी पुलिया के पास थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर स्थाई – जुग्गन नगर खजराना इन्दौर 3.) योगेश घनगोरे उर्फ साईराम पिता नंदराम उम्र 49 साल नि. 222 तेजपुर आईडिया मल्टी गडबडी पुलिया के पास इन्दौर 4.) राजाबाबू दांगी पिता रुपसिहं उम्र -28 साल नि. ग्राम शैहरबासा थाना त्योंदा जिला विदिशा हाल मुकाम –डांक बंगला के पास महेश बैरागी का किराये का मकान पिथमपुर को पकडा।

ये भी पढ़े : Fodder Scam: चारा घोटाला मामले में लालू यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने किया दोषी करार!

जिनके कब्जे से चोरी करने के औजार , सामान जप्त हुए है तथा आरोपियो ने रावजी बाजार क्षेत्र में चोरी की योजना बनाना कबूल किया। आरोपियो से प्रारम्भिक पुछताछ में आरोपियो ने पूर्व में थाना भंवरकुआ क्षेत्र से चोरी की गई ग्रे रंग की एक्टीवा न. MP-09-UB3372 चुराना कबूल किया है जिसके सम्बध में थाना भंवरकुआ पर अप.क्र. 176/22 धारा -379 ता.हि. का पंजीबद्व है , एंव थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई एक एक्टीवा काले रंग की न. MP-09-LM-2913 चुराना कबूल किया , थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से चोरी की गई एक सफेद रंग की एक्टीवा न. MP-09-SN-0275 चुराना कबूल किया जिसके सम्बध में थाना जूनी इन्दौर में अप.क्र. 76/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्व है। थाना रावजीबाजार क्षेत्र से चोरी की गई नीले रंग की एक्टीवा न. MP-09-SX-2934 की चुराना कबूल किया जिनको आरोपियो की निशादेही पर बरामद किया जाकर थाना रावजी बाजार में अप.क्र. 82/22 धारा 401 भादवि का पंजीबद्व किया गया है ।

ये भी पढ़े : PF Account: EPFO ने अपने ग्राहकों को दी ये चेतावनी, UAN पर देखें पूरा अपडेट!

आरोपी प्रदीप उर्फ जट्टू मण्डलोई पिता गोपाल उम्र-26 साल नि. हाल -222 आईडिया मल्टी चौईथराम मल्टी गडबडी पुलिया के पास थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर स्थाई – जुग्गन नगर खजराना इन्दौर के सम्बध में पुछताछ करते उक्त आरोपी थाना खजराना के अप.क्र. 180/17 धारा -363/366/376(2) एन भादवि एंव 5/6 पास्को एक्ट में माननीय न्यायालय से फरार है जिसके विरुद्ध न्यायालय से स्थाई वारन्ट जारी है , तथा उक्त सभी आरोपियो के विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानो पर पूर्व में कई चोरियो के अपराध पंजीबद्व है । आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरियों की वारदातों के संबंध में विस्तृत पुछताछ की जा रही है ।