ghaziabad couple kissing on bike: बदलते समय के साथ रोमांस का तरीका भी काफी ज्यादा बदलता जा रहा है ऐसे में लोग रोमांस के लिए अपनी जान तक को दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते हैं आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से अपनी गर्लफ्रेंड को बिठाकर लोग बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं।
लाख समझाइश देने के बावजूद भी इस तरह के मामले कम नहीं हो रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और ऐसा ही वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़का गाड़ी चलाता हुआ नजर आ रहा है। लड़की आगे टंकी पर बैठे लड़के को जोर से गले लगाती हुई नजर आ रही है। यह मंजर जिसने भी देखा वह हैरान रह गया।
#गाजियाबाद में आशिक मिजाज बाइक सवार की वीडियो हुई वायरल इंदिरापुरम के NH 9 का बताया जा रहा है ।
वो कहते है ना –
"हम तो मरेंगे सनम तुम्हे साथ लेके मरेंगे "
पर
नियम कानून ताक पर रख के ही सफर करेंगे ।@Gzbtrafficpol @uptrafficpolice @sacchayugnews pic.twitter.com/xPmSgzbfmO— Akash Kumar (@Akashkchoudhary) June 20, 2023
एक जरा सी चूक दोनों के लिए जान का खतरा बन सकती थी लेकिन इसके बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। वायरल हो रहा वीडियो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजियाबाद का बताया जा रहा है, जहां पर ब्रिज से निकलते टाइम कार में बैठे कुछ लोगों ने इन लड़के लड़कियों का वीडियो बनाया जो कि और सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
Also Read: 2000 रुपये के नोट को लेकर आई बड़ी अपडेट, अब इस तरह कर सकेंगे सही से इस्तेमाल!
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद तत्काल पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया वह कार्यवाही करते हुए लड़के और लड़की पर 21000 का जुर्माना ठोका है पहले भी इस तरह के मामले सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं। इन मामलों में भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी लोग इश्कबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।