प्रवासी भारतीय सम्मलेन में निगम की अनूठी पहल, प्रवासियों के नाम पर किया जायेगा 3 हजार से अधिक पौधों का पौधारोपण

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि आगामी माह में प्रस्तावित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत निगम द्वारा शहर में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य एवं सौंदर्य करण कार्य किए जा रहे हैं, इसी क्रम में इंदौर शहर स्वच्छता के साथ ही शहर के पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य कर रहा है।

महापौर भार्गव एवं जनकार्य प्रभारी राठौर ने बताया कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा विकास कार्यों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के नए आयाम को छूते हुए स्कीम नंबर 113 के वृहद उद्यान में सम्मेलन में आने वाले 3 हजार से अधिक प्रवासियों की नाम पट्टीका के पौधे शहर के विभिन्न संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लगाए जाना है। पर्यावरण संरक्षण के अभियान के लिए निगम एवं विभिन्न संगठनों के माध्यम से विगत 1 सप्ताह से इस योजना पर कार्य किया जा रहा है।

Also Read : PAN Card धारक फटाफट करें ये काम, नही तो किसी काम का नही रहेंगा आपका कार्ड

प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि दुनिया के विभिन्न देशों से आने वाले प्रवासी भारतीय के नाम से इंदौर शहर के स्कीम नंबर 113 में 3 हजार से अधिक फलदार, राशि, औषधि एवं अन्य प्रजातियों के वृहद स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे उक्त पौधे पर प्रवासियों के नाम एवं देश शहर का नाम पट्टी का पर भी अंकित रहेगा। उक्त अभियान के अंतर्गत प्रभात स्तर पर पौधारोपण किए जाने के लिए शहर के विभिन्न संगठनों के साथ चर्चा की गई एवं आगामी दिवस में समस्त संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक भी की जाएगी।