भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने के लिये निगम चलायेगा अभियान, सिंग्नल पर सामान बेचने वालो के विरूद्ध होगी कार्यवाही

Share on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के उददेश्य से निगम द्वारा एनजीओ के माध्यम से लगातार कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में भिक्षुक पुनर्वास एवं कौशल विकास केन्द्र भी निगम द्वारा बनाया गया है, जिसमें भिक्षुको को रूचि अनुसार कार्यो का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के संबंध में बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अभिषेक गेहलोत, एनजीओ के प्रतिनिधि रूपाली जैन, एनजीओ मानवता संस्थान के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने के उददेश्य से भिक्षुको को रेस्क्यु करने के बाद उन्हे उनके परिवारो को सौंपा जावेगा तथा भिक्षावृत्ति नही करने के संबंध में समझाईश भी दी जावेगी, जो आदतन भिक्षावृत्ति करते है तथा समझाईश के बाद भी नही मानते है उनके विरूद्ध कानुनी कार्यवाही भी की जावेगी।

इसके साथ ही शहर के मुख्य चौराहो पर सामान बेचना, चौराहो पर सिंग्नल बंद होने के दौरान वाहनो की सफाई करने के पश्चात वाहनो के कांच को ढक्क-ढक्काकर राशि की मांग करने का कार्य करना गैर कानूनी होकर प्रतिबंधित है। इस प्रकार के कार्य करने पर यातायात तो प्रभावित होता ही है, साथ ही दुघर्टनाओ की भी संभावना बनी रहती है, ऐसे लोगो को चौराहो से हटाया जावेगा तथा नही मनाने पर इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए, प्रकरण दर्ज किये जायेगे।

Also Read : Covid 19 : प्रधानमंत्री मोदी की उच्च स्तरीय बैठक हुई खत्म, मीटिंग में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

आयुक्त पाल द्वारा बैठक में स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने के साथ ही शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने के उददेश्य से शहर के विभिन प्रमुख चौराहो पर भिक्षुक को रेस्क्यु करने का एनजीओ के माध्यम से अभियान चलाया जावेगा, जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में प्राथमिकता से रसोमा चौराहा, विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, लवकुश चौराहा, रोबोट चौराहा, देवास नाका चौराह, तीन ईमली बाजार, मुसाखेडी चौराहा, भवरकुँआ चौराहा, महूनाका चौराहा, अन्नपूर्णा मंदिर, रंजीत हनुमान मंदिर चौराहा, बडा गणपति चौराहा, कालानी नगर, एमआर 10 चौराहा, मालवा मिल चौराहा, खजराना मंदिर चौराहा, एमजी रोड, पलासिया चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, गीता भवन चौराहा एलआईजी चौराहा आदि चौराहो पर भिक्षुक को एनजीओ के माध्यम से रेस्क्यु करने का अभियान चलाया जावेगा तथा ऐसे भिक्षुक जिनका कोई परिवार व घर नही है तथा दिव्यांग व मंदबुद्धि भिक्षुको को भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र पर एनजीओ के माध्यम से रखा जावेगा, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, अभियान के अंतर्गत शहर में 6 से 7 टीम बनाई जावेगी, टीम में टीम लीर्डर, वॉलिएटर के साथ पुलिस बल के सहयोग के लिये भी अनुरोध किया गया है।