Indore : आवारा पशु पाए जाने पर बाड़ा तोड़ने के साथ निगम ने अवैध तीन मंजिला मकान पर चलाई जेसीबी

Suruchi
Published on:

Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस रिमूव्हल व कांदिवाड़ा विभाग को शहर में अवैध बाडो के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के क्रम में नगर निगम द्वारा आज अवैध बाड़ो के विरुद्ध तोड़ने की कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत आज मकान नंबर 38/1 पुराना 28 शंकरगंज जिंसी में अनु यादव पिता सोहन लाल यादव के लगभग 1000 स्क्वायर फीट का अवैध तीन मंजिला मकान और पशु पालने के लिए बना हुआ अवैध बाड़ा निगम द्वारा 1 जेसीबी व 1 पोकलेन के माध्यम से तोड़ने की कार्रवाई की गई।

Read More : ज्ञानवापी मस्जिद : जिला कोर्ट में आज अहम फैसला, वाराणसी के कौने-कौने में सुरक्षा बल तैनात


कार्यवाही 1 पोकलेन के माध्यम से तोड़ने की कार्यवाही की गई। बाड़ा तोडने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी अवैध रूप से पशु पालन करने पर पशुपालकों के अवैध निर्माण भी तोड़े जाएंगे ! कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी विवेश जैन, भवन रक्षक तन्मय सिंह रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व अन्य अधिकारी एवं रिमूवल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे!