कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार परीक्षाओं को रोकने की मांग की जा रही है। ऐसे में आज मध्य प्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है। दरअसल, एमपी स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को 1 महीने के लिए टाल दिया गया है।
जैसा की आप सभी जानते है देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे संकट के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्रियों, नेताओं ने परीक्षाओं को रद्द करने की अपील की थी। क्योंकि अब तक करीब 30 लाख बच्चों को सीबीएसई की परीक्षाएं देनी हैं। अगर ऐसे माहौल में परीक्षा ली गई तो मुसीबत और ज्यादा बढ़ सकती है इस वजह से मध्यप्रदेश में परीक्षाओं को एक महीने के लिया टालने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच बच्चों की अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से ही हुई थी, बीच में कोरोना के मामले घटने के बाद स्कूल खोले गए थे। लेकिन अब जब परीक्षा की बारी आई है, तब केस फिर से बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों ने अपने यहां की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है।