कोरोना के ग्राफ में फिर गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 38 हजार नए केस

Mohit
Published on:
corona cases

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या ने शुक्रवार के मुकाबले थोड़ी कम हुई है. कोरोना का गिरा ग्राफ भले ही राहत देने वाला हो लेकिन जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है वह कोरोना की तीसरी लहर की ओर इशारा कर रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 628 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 617 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 18 लाख 95 हजार 385 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 12 हजार 153 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 10 लाख 55 हजार 816 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 27 हजार 371 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 50,10,09,609 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 49,55,138 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.