मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी, 23 दिनों में इंदौर में 88 मौतें

Ayushi
Published on:
Corona Alert

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर काबू लेकिन लगातार हो रही मौतों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता। दरअसल, दिसंबर के 23 दिन में सिर्फ इंदौर में ही 88 मौतें हुई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 3,519 मौत प्रदेश में हुई है। वहीं 1007 नए पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा 10,766 मौजूदा पॉजिटिव है। वहीं 26,577 टेस्ट में से 25,570 निगेटिव है। जिसमें सबसे ज्यादा मौत इंदौर- भोपाल में दर्ज हुई है।

प्रदेश के महानगरों का हाल –

इंदौर में पिछले 24 घंटो में 351 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में 23 दिनों में 88 मौतें और 10,320 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। और अभी तक इंदौर में 53,011 मरीजों में से 48,235 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 285 डिस्चार्ज हुए है। दिसंबर के 23 दिनों के अंदर ही इंदौर में कोरोना के 10,320 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 88 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में नये पाजीटिव और मौजूदा पाजीटिव, दोनों में कमी आई है। बीते दिन भोपाल में 156 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 561 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 1,972 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 445 नए संक्रमित मिले। जबलपुर में आज 1 मौत हुई है।

वहीं  30 डिस्चार्ज हुए है 15,243 में से 14,560 ठीक हुए है। इसके अलावा आज 1,310टेस्ट और 1,413सैंपल लिए गए है। आपको  बता दे, जबलपुर 53 ,ग्वालियर 32 ,खरगोन और रतलाम 30-30,रीवा 23,सागर और सतना 21-21,उज्जैन 18,धार और विदिशा 16-16 नये पाजीटिव सहित म.प्र.में 2,34,735 में से 2,20,524 ठीक हुए है। इसके अलावा जबलपुर 237 ,ग्वालियर 193 ,सागर 146 ,उज्जैन में 101,खरगोन में 91 ,रतलाम 75 ,बैतूल 67, विदिशा 60  मौतें सहित म.प्र.में 3,519 की मृत्यु हुई है।