नए साल के आगाज के साथ ही होगा कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन, जाने पूरी खबर

Akanksha
Published on:
corona researcher

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही भारत कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही, गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सत्र स्थलों पर तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। साथ ही भारत सरकार ने जानकारी दी कि, 2 जनवरी 2021 को सभी राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा ड्राई रन का संचालन किया जाएगा। यह गतिविधि कम से कम 3 सत्र स्थलों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित की जानी है। कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो कठिन भूभाग में स्थित हैं / जिनके पास खराब रसद समर्थन है।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने वैक्सीन आने से पहले ही उसे लगाने की अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में वैक्सीन का भंडारण होगा। मोहल्ला क्लीनिक से लेकर पॉलीक्लीनिक तक में इसका टीकाकरण किया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि, वैक्सीन किस कंपनी की होगी।

केंद्र सरकार की योजना है कि, सबसे पहले 25-30 करोड़ लोगों का एक समूह बनाकर उनको कोरोना की वैक्सीन दी जाए। इसके लिए अक्टूबर में राज्यों को लोगों के समूह बनाने के निर्देश दिए जा चुके है। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार टीकाकरण के पहले चरण में 20-25 फीसदी लोगों को कोरोना का टीका लगाना जरूरी है। वही, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग से मिली जानाकारी के अनुसार यहां सब कुछ मिलाकर करीब 745 चिकित्सा केंद्र हैं, जहां पर एक दिन में करीब 10 लाख लोगों को टीका लगाया जा सकता है।

आपको बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। देश में कोरोना से 1,02,67,283 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक कोरोना वायरस 1,48,774 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात ये है कि, 98,59,762 इस वायरस की जंग जीत चुके हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,55,898 है।