नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कुछ यूं हो चली है कि अब रोजाना नए मामलों कि संख्या 25 हजार से ज्यादा ही सामने आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा 28 हजार 701 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 500 मौतें हुईं।कोरोना से अब तक 23,174 मौतें हो चुकी हैं।
देश में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8 लाख 78 हजार 254 हो गयी है। जिसमें 3,01,609 मामले सक्रिय है। तो वहीं 5,53,471 मरीज अब तक पूरी तरह ठीक हो चुके है । रविवार को देश में 18 हजार 139 मरीज ठीक भी हुए है । जिसके साथ ही अब देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63 फीसदी हो गया है।
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 99 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है।