कोरोना का कहर: मामलों में आई तेजी, इस राज्य में बढ़ा नाइट कर्फ्यू का टाइम

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर अभी भी गया नहीं है। हालांकि अभी कुछ जिलों में मामलों में कमी दर्ज की जा रही थी लेकिन एक बार फिर कई इलाकों में रफ़्तार बढ़ रही है। गौरतलब है कि, देश में कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है जिसके बाद कई राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में ढील दे दी गई है। वहीं अधिकतर राज्यों में कोरोना के हालात में सुधार आने के बाद स्कूलों को भी दोबारा खोला जा रहा है। इसी कड़ी के बीच असम सरकार ने भी लाकडाउन में ढील देने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि सरकार ने अब पूरे राज्य में आंशिक नाइट कर्फ्यू को बढ़ा दिया है। सरकार की तरफ से नए आदेश में कहा गया है कि अब शाम 6 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। आपको बता दें कि, इससे पहले राज्य में रात्रि दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू के निर्देश जारी हुए है। कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव दर में तेजी आने के बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग को बढ़ा दिया है। जारी नए आदेश में कहा गया है कि 10 अगस्त से पूरे राज्य में अगले आदेश तक शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं यह निर्देश पूरे राज्य में अगले आदेश तक जारी रहेंगे।

बता दें कि देश में पहले की अपेक्षा कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हुई है लेकिन अभी भी वायरस का खतरा बना हुआ है और हमे अभी भी सावधानियां बरतनी है। पिछले एक दिन में देश में कोरोना के कुल 36 से ज्यादा मामले सामने आए जबकि वहीं लगभग 40 हजार लोगों ने इस वायरस को मात दी। साथ ही पिछले 24 में इस वायरस से पूरे देश में 447 लोगों को मौत हुई। साथ ही अगर सिर्फ असम की बात करें तो यहां बीते रविवार को कोरोना के 568 नए मामले सामने आए जबकि 1100 से अधिक लोग ठीक हुए और कुल 15 लोगों की इस वायरस से मौत हुई।