बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 10 हजार से ज्यादा केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 63 हजार के पार

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10542 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते दिन कोरोना वायरस के 7,633 नए मामले दर्ज किए गए थे। हर रोज कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

डेली पॉजिटिविटी रेट 4.39 प्रतिशत पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,40,014 टेस्ट किए गए थे। वहीं 8,175 लोग ठीक भी हुए हैं। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63 हजार पार पहुंच चुकी हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में 38 लोगों की जान गई है। देश के सबसे संक्रमित राज्य केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र है।

दिल्ली की बात करें तो एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 1,537 नए केस आए थे। वहीं केरल में 2041 मामले सामने आए, तो महाराष्ट्र में 949 नए केस मिले हैं। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा दी थी। नतीजतन कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।

Also Read – MP में भीषण रेल हादसा, दो ट्रेनों की टक्कर से भड़की आग, 1 पायलट की मौत, 5 लोको पायलट घायल

राजस्थान में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यहां पर 547 नए मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना से सही होने वालों की संख्या 4,4250,649 हो गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,190 हो गई है। सरकार ने सभी को सतर्क रहने, मास्क लगाने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी है।