दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर बरपता दिखाई दे रहा है. जानकारी के अनुसार, UK में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. जिसमे एक दिन में करीब एक लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. बीते हफ्ते यहां 93,045 दर्ज किए गए थे. यूके के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को कोरोना के 106,122 संक्रमित सामने आए हैं. इसके साथ ही वहां कोरोना 28 दिन में 140 लोगों को निगल गया.
वहीं, पिछली लहर में UK में एक दिन में अधिकतम केस 68000 पहुंचे थे. लेकिन इस बार कोरोना के आंकड़ों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अगर यही हाल रहा तो जल्दी एक बार फिर लॉकडाउन की स्थिति बन सकती है.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ‘गेट बूस्टेड नाउ’ रुख को दोहराया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, अगले सप्ताह अतिरिक्त उपायों की आवश्यकता हो सकती है. ओमिक्रॉन को गंभीरता से लेना होगा. COVID-19 के हाई रिस्क वाले बच्चों को वैक्सीन दी जानी चाहिए.”