कोरोना का ख़ौफ़ जारी, एक ही दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव केस का कोरोना ने बनाया रिकार्ड

Share on:

इंदौर: शहर में कोरोना का ख़ौफ़ बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। प्रतिदिन पेश होने वाली मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के केस के आंकड़े आए है वे काफी डरावने होते जा रहे है। कोरोना की दूसरी लहर कापी खतरनाक साबित हो रही है। एक ही दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस का भी नया रिकॉर्ड कोरोना ने बनाया है। पिछले साल 2020 में जब कोरोना के केस धड़ल्ले से बढ़ रहे थे तब किसी ने सोचा भी नही होगा कि चार माह के भीतर कोरोना इतना खतरनाक हो जाएगा।

गत वर्ष यानी 1 दिसम्बर 2020 को एक ही दिन में कोरोना के 595 केस आये थे लेकिन कोरोना ने चार माह में एक ही दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव केस का नया आंकड़ा पेश कर अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया। 595 की तुलना में 25 मार्च 2021 को हुई सेम्पलिंग के बाद जो जांच रिपोर्ट आई उसमे 612 पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट को देखते हुए सावधानी बरतने, सतर्क रहने और सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन को कई कदम उठाने पड़े। कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को डराकर रखा है। कोरोना की दादागिरी को खत्म करने के लिए प्रशासन ने कुछ ऐसे कदम उठाए है जिसको देखकर कोरोना की चेन टूटेगी।

बैठक में प्रशासन द्वारा लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय –

●अब बाजार 10:00 बजे की जगह 9:00 बजे से होंगे बंद
● धर्म स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेश तक बंद किया गया
● संडे लॉक डाउन के साथ होली पर भी आवजाही पर होगी प्रतिबंधित
● मेरी होली मेरा घर अभियान का किया जाएगा प्रचार
● हर धर्म के धार्मिक आयोजनों पर रोक रहेगी
● सरकारी होली भी नही जलेगी
● रेस्टोरेंट में बैठकर खाना होगा प्रतिबंधित , टेकअवे पर चल सकेंगे
● शादी में 50 और शवयात्रा में 20 को अनुमति होगी*
● नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त करवाई