इंदौर: इंदौर में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट जारी है। पिछले कुछ दिनों से नए मिलने वाले मामलो की संख्या 100 के नीचे ही आ रही है। इंदौर में नवंबर के पहले दिन सिर्फ 76 ही नये पाजीटिव मामले सामने आए इसके पूर्व इससे काम मामले जुलाई 28 तरीक को 74 मामले निकले थे। लम्बे समय के अंतराल बाद इंदौर में सक्रिय मामलो की संख्या ढाई हजार से काम हुई है। इंदौर में आखिरी 8 दिनों मे 878 ही पाजीटिव पाए गए है।
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सबसे ज्यादा संख्या मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ही मिली। भोपाल में एक बार फिर से नए मरीज़ो के संख्या 200 से ज्यादा मिली। 1 नवंबर को मध्य प्रदेश में कोरोना से 7 और मौत हुई। 26अक्टूबर को 5 मौत के बाद सबसे कम मौत नवंबर के पहले दिन हुई।
इंदौर में अभी तक 682 की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और 34,195 संक्रमित मरीजों में से 31,111 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 89 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 2,402 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। इंदौर मेंअब तक 4,10,428 टेस्ट हुए है।
अभी तक मध्य प्रदेश में 2,959 लोगो की मौत हुई है। जिस में इंदौर में 682,भोपाल 481 , जबलपुर 204 , ग्वालियर 162 ,सागर 124,उज्जैन 97,खरगोन 64,दमोह 62, बैतूल 61, होशंगाबाद 49, रीवा 30 मौतें सहित म.प्र.में। और भोपाल 220 , ग्वालियर 36 , जबलपुर 30 , रीवा 21,बालाघाट 19,शिवपुरी18,सागर और मुरैना 16-16,बैतूल और सतना 15-15 ,होशंगाबाद 14 नये पाजीटिव सामने आये है जिस के चलते अभी मध्य प्रदेश में 1,72,188 कोरोना संक्रमण के मामले हो गए है जिस में 1,60,773 ठीक हुए है, 2,959 की मौत हुई है।