इस राज्य में फूटा कोरोना बम! प्रेग्नेंट महिलाओं और बुजुर्गों के लिए मास्क हुआ अनिवार्य

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश में पिछले कई दिनों से थमा हुआ कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नजर आ रही है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है।

इन सबके बीच देश में कोविड के बढ़ते हुए मामलों को देखते पिछले दिनों कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस बैठक में देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कोरोना केस की समीक्षा की और निर्देश दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों को सलाह देते हुए कहा, राज्य लोगों को कोविड नियमों का पालने करने के लिए आगाह करना शुरू करें।

कोरोना के मामलों में एकदम से महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश (Delhi corona Case) सहित कई प्रदेशों में तेजी आई है। केरल में शनिवार को 1801 कोविड मामले सामने आए हैं। एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है. केरल में एक दिन में 1800 मामले आने के बाद वहां की सरकार ने बुजुर्गों और प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अनिवार्य कर दिया है।

Also Read – विदिशा में चल रही बागेश्वर धाम की कथा बारिश के कारण स्थगित, अब इस दिन लगेगा दरबार

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, शनिवार को पूरे देश में 6150 केस सामने आए हैं। अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने का आकंड़ा भी बढ़ा है। हालांकि एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि ये उतना खतरनाक नहीं होगा जैसा कि अन्य देशों में है। बता दें कि केरल के तीनों शहरों से सबसे ज्यादा मामले सामने आए। जिसमें एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम शामिल हैं।