इंदौर जिले में विधानसभा क्षेत्रवार निकलेगी विकास यात्राएं, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Share on:

इंदौर जिले में 5 फरवरी से विधानसभा क्षेत्रवार विकास यात्राएं निकलेंगी। इन यात्राओं के सुनियोजित तथा सफल आयोजन के लिए विधानसभा क्षेत्रवार समन्वयक अधिकारी बनाए गए हैं। सभी एसडीएम को को समन्वयक अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिले में यह यात्राएं 25 फरवरी तक विभिन्न गांवों तथा शहर के वार्डों और बस्तियों में पहुंचेंगी। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विधानसभा क्षेत्रवार समन्वयक अधिकारी के आदेश जारी कर दिए हैं।

देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम रवि वर्मा, मुनीष सिंह सिकरवार तथा राजेंद्र सिंह को समन्वयक अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह इंदौर-एक के लिए एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार समन्वयक अधिकारी रहेंगे। इंदौर-02 के लिए एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार तथा अंशुल खरे समन्वयक अधिकारी रहेंगे। इंदौर-3 के लिए एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार तथा अंशुल खरे, इंदौर 4 के लिए एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार, अंशुल खरे तथा विजय मंडलोई, इंदौर 5 के लिए अंशुल खरे, डॉक्टर अंबेडकर नगर महू के लिए एसडीएम अक्षत जैन तथा विजय मंडलोई, राऊ के लिए एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार, अंशुल खरे, प्रिया पटेल तथा विजय मंडलोई और सांवेर विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम रविश श्रीवास्तव, मुनीष सिंह सिकरवार, अंशुल खरे, अक्षय सिंह मरकाम राजेंद्र सिंह तथा शाश्वत शर्मा को समन्वयक अधिकारी बनाया गया है।

Also Read : खेलो इंडिया यूथ गेम्स : मेडल्स पर होगी किसान पुत्र विशाल की नजरें

सभी एसडीएम विकास यात्रा के सुनियोजित एवं एवं सफल संचालन के लिए अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आपस में समन्वय कर दिशा-निर्देश अनुसार कार्य संपादित कराएंगे। यात्रा की मुख्य जिम्मेदारी अनिवार्य राजस्व अधिकारी की होगी।