कांग्रेस का केजरीवाल सरकार पर निशाना, कहा- 32 करोड़ खर्च किए, इससे 600 ICU बेड बन सकते थे

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते केजरीवाल सरकार ने दीपावली पूजा कार्यक्रम पर करोड़ो खर्च किए जाने के मुद्दे उठाते हुए कांग्रेस ने तंज दिया है। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार दीपावली कार्यक्रम के प्रचार में 32 करोड़ रुपए खर्च कर दिए जबकि दिल्ली के अस्पतालों में बिस्तर, आईसीयू और वेंटिलेटर की जरूरत है।

माकन ने कहा कि, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस रकम से 600 आईसीयू बिस्तर तैयार किए जा सकते थे। केजरीवाल सरकार ने अक्षरधाम मंदिर में दीवाली पूजा का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था जिसे विज्ञापन के तौर पर विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित किया गया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पूजा की और दावा किया कि एक खास समय पर एकसाथ पूजा करने से अद्भुत तरंगे पैदा होंगी।

अजय माकन ने ज्यादा भीड़ वाले बाजारों को बंद करने के मुख्यमंत्री केजरीवाल के सिफारिश को खतरनाक बताते हुए कहा कि, इससे जो बाजार खुले होंगे वहां और भी ज्यादा भीड़ इकट्ठा होगी। वही, 32 करोड़ के आंकड़े को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, यह आंकड़ा उन्हें केजरीवाल सरकार के अधिकारियों ने ही बताया है। माकन ने कहा कि, भारत में कोरोना से होने वाली हर 5 मौतों में से एक दिल्ली में हो रही है।