अब खड़गे ने सिब्बल को घेरा, कहा- हार का ठीकरा कुछ नेता सोनिया-राहुल पर फोड़ते हैं

Share on:

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल पार्टी की लगातार होती हार को लेकर दिए गए ‘आत्ममंथन’ वाले बयान को लेकर लगातार अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं. पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर सिब्बल को घेरा था, वहीं इसके बाद कांग्रेस नेता अजीर रंजन चौधरी ने भी कपिल सिब्बल को आड़े हाथों लिया था, जबकि अब कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कपिल सिब्बल को अपने बयान को लेकर निशाना साधा है.

संसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता खड़गे ने सिब्बल के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है. खड़गे ने कहा है कि, ”कुछ नेताओं ने चुनाव हारने के बाद सोनिया और राहुल गांधी को दोषी ठहराया है. आगे उन्होंने कहा कि आप अपने राज्य और निर्वाचन क्षेत्र में नेता हैं और 90 फीसदी मामलों में टिकट आपकी सिफारिश के अनुसार दिए जाते हैं. लेकिन बाद में आप कहते हैं कि टिकट वितरण में कोई एकता और दोष नहीं था.”

एक साक्षात्कार में कपिल सिबल ने दिया था बयान…

बिहार विधानसभा और कई राज्यों के उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा था कि, ”“देश के लोग, न केवल बिहार में, बल्कि जहां भी उपचुनाव हुए, जाहिर तौर पर कांग्रेस को एक प्रभावी विकल्प नहीं मानते. यह एक निष्कर्ष है. बिहार में विकल्प आरजेडी ही था. हम गुजरात में सभी उपचुनाव हार गए. लोकसभा चुनाव में भी हमने वहां एक भी सीट नहीं जीती थी. उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को 2 फीसदी से कम वोट मिले. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस आत्ममंथन करेगी.”

https://twitter.com/ANI/status/1329449329648689152