इंदौर बजट को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने साधा निशाना, बोले- जनता को झूठे आंकडे बताने वाला बजट

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने कहा है कि इंदौर नगर निगम के द्वारा अपनी कमाई से 10 गुना का बजट बनाया गया है । यह बजट जनता को झूठे आंकडे बताने वाला बजट है।

शुक्ला ने कहा कि नगर निगम की वार्षिक कमाई मात्र 800 करोड रुपए है। ऐसे में नगर निगम के द्वारा 7400 करोड का बजट प्रस्तुत किया जाना जनता के साथ धोखाधड़ी है। इस बजट में जनता को कोई सौगात नहीं दी गई है सोलर सिटी डिजिटल सिटी जैसे झूठे सपने इस बजट में दिखाए जा रहे हैं । यह सिटी कब कैसे बनेगी यह कोई नहीं जानता है नहीं बजट में इसका कोई ब्योरा दिया गया है।

Also Read : MP सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स ने सार्वजनिक धूत अधिनियम का प्रथम ड्राफ्ट किया तैयार

निगम को चाहिए कि वह नए वित्त वर्ष का बजट पेश करने के साथ ही साथ पुराने वित्त वर्ष के बजट में किए गए प्रावधानों पर हुए काम का वस्तुस्थिति पत्रक भी प्रस्तुत करें । आज प्रस्तुत किए गए बजट में इंदौर शहर को विकसित शहर के रूप में परिवर्तित करने की दृष्टि का अभाव है।