MP सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स ने सार्वजनिक धूत अधिनियम का प्रथम ड्राफ्ट किया तैयार

Share on:

राज्य सरकार द्वारा गठित टास्क फ़ोर्स द्वारा आज की बैठक में प्रदेश के लिए नवीन सार्वजनिक धूत अधिनियम (Public gambling Act 2023) के प्रथम ड्राफ़्ट को तैयार किया गया। उक्त प्रारूप में ऑनलाइन गैम्ब्लिंग के विरुद्ध प्रावधानों को शामिल किया गया है। ४.५.२३ को टास्क फ़ोर्स की नियत अंतिम बैठक में नवीन अधिनियम के प्रारूप को राज्य सरकार को अनुशंसा करने हेतु अंतिम रूप दिया जाएगा।

Also Read : BJP के दिग्गज नेता की घर वापसी, CM शिवराज ने पूर्व वित्तमंत्री के बेटे सिद्धार्थ को दिलाई पार्टी की सदस्यता

बता दें वर्तमान में प्रदेश में सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1876 लागू है। माननीय मुख्यमंत्रीजी की घोषणा के क्रम में उक्त अधिनियम के स्थान पर नवीन सार्वजनिक जुआ अधिनियम 2023 (ऑनलाइन गैम्ब्लिंग के विरुद्ध प्रावधानों सहित) तैय्यार करने की दिशा में टास्क फ़ोर्स की अंतिम मीटिंग 4.5.23 को नियत है। टास्क फ़ोर्स द्वारा अपनी अनुशंसाएँ 15.5.23 तक प्रस्तुत कर दी जाएँगी।