मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से लगभग अपने सारे उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया गया है। इतना ही नहीं नामांकन भी भरे जा रहे हैं, जिसकी आखरी तारीख 30 है, लेकिन इस बीच कांग्रेस और बीजेपी दोनों की ही कुछ सीटों पर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है।
ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि 30 तारीख से पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी कुछ सीटों पर बदलाव कर सकती है देखा जाए तो बीजेपी और कांग्रेस द्वारा लगभग अपने पूरे प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।वहीं कमलनाथ, मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला के स्तर पर निर्णय होगा।
इस पर बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा ने भी यह दावा किया है कि कांग्रेस में गुटबाजी और विरोध के चलते कुछ सीटों पर बदलाव किया जा सकता है। इतना ही नहीं उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।
इन सीटों पर हो रहा विरोध
कांग्रेस की पहली सूची सामने आने के बाद से ही कई सीटों पर विरोध देखने को मिल रहा है इतना ही नहीं दूसरी सूची जारी होने के बाद यह विरोध काफी ज्यादा बढ़ चुका है देखा जाए तो प्रदेश की इन सीटों पर विरोध जमकर हो रहा है। रतलाम जिले की जावरा आलोट, उज्जैन जिले की बड़नगर, शाजापुर जिले की शुजालपुर, देवास जिले की खातेगांव शामिल है. इसके अलावा भोपाल उत्तर, महू, इंदौर क्रमांक 4, नर्मदापुरम, पिपरिया, बुरहानपुर, निवाड़ी, गोटेगांव, धार, बदनावर, नागौर, मानसा, उज्जैन उत्तर, रीवा, सेमलिया, सीधी, बिजावर आदि विधानसभा सीट शामिल हैं।