दिनांक 03 नवम्बर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रातःकाल बिजलपुर तालाब व बिजलपुर में बने 7 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) एवं तालाब में आने वाली आवक चैनलो तथा शहर के विभिन्न स्थानो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, संबंधित विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, एसटीपी प्लांट के कंसलटेंट, निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
विदित हो कि बिजलपुर में 7 करोड़ की लागत से बने 7 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में शिव सीटी, बिजलपुर, गमले वाली पुलिया, राउ, केट रोड, परमाणु नगर, सहकार नगर, दुर्गा नगर, दत्त नगर, गमले वाली पुलिया के आस-पास के क्षेत्रो का सीवरेज आता है, जिसे ट्रीट करके पानी को सरस्वती नदी में छोडा जा रहा है। उक्त एसटीपी प्लांट द्वारा सीवरेज को ट्रीट करने का कार्य शुरू हो गया है, जिसका आज आयुक्त पाल द्वारा अवलोकन किया गया।
इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा बिजलपुर स्थित तालाब एवं तालाब में आने वाले पानी की राउ से आने वाली चैनल व अन्य आवक चैनलो का भी निरीक्षण किया गया तथा सरस्वती नदी पर पूर्व से बने स्टाॅप डेम का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर चैनल के किनारे के आस-पास की सफाई करने के भी निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा एबी रोड बीआरटीएस, नवलखा, भंवरकुंआ, राजीव गांधी प्रतिमा चैराहा, चैइथराम चैराहा, सब्जी मंडी रोड, चाणक्यपुरी चैराहा, अन्नपूर्णा रोड, दशहरा मैदान रोड, महुनाका चैराहा, कर्बला पुल, कलेक्टर चैराहा, जुनी इंदौर, सिंधी कालोनी, टाॅवर चैराहा, सपना-संगीता रोड, अग्रसेन चैराहा व अन्य स्थानो की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित झोन क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्गो के डिवाईडरो के आस-पास की सफाई, डिवाईडर के अंदर की सफाई के उपायुक्त उद्यान को निर्देश दिये गये। सफाई मित्रो को गीला-सुखा कचरा स्वीपिंग के पश्चात अलग-अलग थैलो में रखने के भी निर्देश दिये गये।