इंदौर। पुलिस की अपनी ड्यूटी के साथ-साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शहर में लोगों की हर संभव मदद व तुरंत सहायता हेतु, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से लगातार कार्यवाही कर रही है।
इसी अनुक्रम में ऐसे ही एक मामले में आज दिनांक 14. 11.22 को एक लड़की सृष्टि पिता सुनील गौर जाति कुर्मी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 17 भोजपुर चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ हाल पता खमरियागंज जिला रायसेन रेलवे स्टेशन इंदौर से एमजीएम कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल अपने माता पिता के साथ ई रिक्शा में बैठकर 11:30 आई थी जिसने 5 बैग उतार लिए एक बैग ऑटो रिक्शा में छूट गया था।
Also Read: Viral News : कभी नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी शादी, दूल्हा – दुल्हन बनें कुत्ते, इंसान बनें बाराती
युवती द्वारा बैग गुमने की रिपोर्ट लेख कराने पर पलासिया पुलिस ने तत्परता से बैग ढूंढ़वाकर युवती को बैग सुपुर्द किया। बैग में 14100 रुपये तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज अन्य सामान रखा हुआ था। बैग मिलने पर युवती ने पुलिस की तत्परता की प्रशंसा कर, पलासिया पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।