ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे इंदौर के लिए कलेक्टर का बड़ा प्रयास

Share on:

इंदौर : शहर में तेजी से फ़ैल रही कोरोना महामारी ने चारो तरफ हाहाकार मचा रखी है, जिसको देखों वह इससे जूझ रहा है और अस्पतालों में बेड खाली नहीं मिलने पर दर दर भटक रहा है। इसी कड़ी में आम जनता का सहयोग करने के लिए  मनीष सिंह ने एक बड़ी पहल की है, जिससे शहर में हो रही ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति की जा सकेगी।

जी हां, दरअसल इंदौर में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में एक नई मुहिम चालू की है जिसके तहत खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर उन्हें ऑक्सीजन भरवा कर अस्पतालों में भिजवाया जा रहा है। जिससे मरीजों के परिजनों को काफी राहत मिलेगी।

हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में खाली सिलेंडर उन्हें वापस लौटा दिए जाएंगे। इस मुहीम में अगर आप भी चाहते है सहयोग करना तो अवश्य करें ताकि किसी की जिंदगी को बचाया जा सके और कोरोना को हराया जाए।