Indore News : कलेक्टर मनीष सिंह(Manish Singh) की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आर.एस मण्डलोई सहित सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सीएम हेल्प लाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कई अधिकारियों द्वारा कलेक्टर सिंह को अवगत कराया गया कि आरटीआई एक्टिविज्म के नाम पर संजय मिश्रा द्वारा सूचना के अधिकार का दुरुपयोग कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डरा धमका कर, ब्लैकमेलिंग करने और वसूली का कार्य किया जा रहा है।
Read More : उमा भारती का ऐलान, कहा – 2024 में लड़ूंगी चुनाव – Ghamasan.com
कलेक्टर सिंह ने अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध एक्सटोर्शन की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति के घर की जांच कर ब्लैकमेलिंग के धन से अर्जित किये गये अवैध निर्माण एवं अन्य संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जाये। कलेक्टर सिंह ने आज टीएल बैठक में सीएम हेल्प लाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को एल-1 एवं एल-2 स्तर पर लंबित शिकायतों के प्रतिदिन निस्तारण करने के निर्देश दिये।
Read More : बच्ची के स्वागत के लिए Priyanka-Nick ने खर्च किए 149 करोड़ रुपए, ये है खास वजह
उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अनअटेन्डड ना रहे। सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उनके गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज कराये जाये। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्प लाइन पर 100 दिवस की अधिक अवधि से लंबित एक हजार 136 शिकायतों के निराकरण के निर्देश भी दिये। उन्होने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों को गंभीरता के साथ देखकर उसका संतुष्टिपूर्वक समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाइन का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाये। प्रत्येक प्रकरण को गंभीरतापूर्वक देखें। आवेदनों का संतुष्टिपूर्वक समाधान सुनिश्चित किया जाये।