इंदौर : मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में चुनाव को लेकर अभी से ही तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। मतदान केंद्रों को लेकर भी कार्य चल रहा है। ऐसे में इंदौर कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर मतदान केंद्रों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। गौरतलब है कि, मतदान केंद्रों में मतदान करने आने वाले मतदाताओं को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में इन परेशानियों को दूर करने के लिए अभी से ही मतदान केंद्रों का जायजा लिया जा रहा है ताकि समय रहते हैं कर्मियों को पूरा किया जा सके। बता दें कि, पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर और कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी सबसे पहले रेसीडेंसी के सामने स्थित सीपीडब्ल्युडी कार्यालय में बनाए जाने वाले मतदान केन्द्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के मतदान केन्द्र, मूसाखेड़ी स्कूल, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मूसाखेड़ी स्थित परिसर, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन, पिपलियाहाना, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, आरआई ट्रेनिग सेंटर, कर्नाटका विद्या निकेतन, खजराना स्कूल सहित अन्य जगहों पर स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, शौचालय, शौचालय में पानी, पेयजल, मतदाताओं के प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्थाएं, मतदान केन्द्र में प्रकाश व्यवस्था, बिजली कनेक्शन, पंखे, ट्यूबलाइट, फर्नीचर की व्यवस्था आदि को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि रैम्प का निर्माण दिव्यांगजनों के लिए निर्धारित मापदण्ड के अनुसार ही हो। आवश्यक होने पर रैलिंग भी लगाई जाएं।
इतना ही नहीं मतदान केंद्रों पर शौचालय को लेकर भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में कमिश्नर हो कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि हो सके तो महिला और पुरुष दोनों के शौचालय अलग हो ताकि दोनों को ही दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। आपको बता दें कि, साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है।