MP: नीमच मामले में CM का सख्त रुख, बोले- अपराधी को कुचलेंगे

Share on:

बालाघाट। मध्यप्रदेश के नीमच में एक बहुत ही हैरान और बेरहम घटना सामने आई है। दरअसल, यहां कुछ दबंगों ने कथित चोरी के शक में एक आदिवासी युवक को पहले तो बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर गाड़ी से घसीटा गया। जिसके कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं अब मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोगों को युवक पर लात-घूंसे बरसाते और युवक को जान की भीख मांगते देखा जा रहा है। साथ ही अब मामले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए पूछा है कि आखिर मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है।

Also Read: इतिहास में पहली बार MP को मिला तख़्त साहिब जी के बोर्ड में स्थान

साथ ही सीएम शिवराज सिंह ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि, “ऐसे कुकृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, कुचल दिया जाएगा। बाकी जो आरोपी थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसी कार्रवाई करेंगे कि ऐसी घटना करने से पहले कोई सोचे। अपराधियों को कुचल कर रख दिया जाएगा, इसमें कोई कसर नही छोड़ेंगे।”

मिली जानकारी के अनुसार, आदिवासी युवक कन्हैया लाल भील अपने साथी के साथ अथवा कलां गांव से गुजर रहा था। तभी उनकी बाइक की टक्कर एक शख्स से हो गई। इसपर वहां के लोगों ने आदिवासी युवक को लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जब दबंगों का मन नहीं भरा तो युवक को पिकअप वाहन से बांधकर उसे घसीटा। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।