इतिहास में पहली बार MP को मिला तख़्त साहिब जी के बोर्ड में स्थान

Akanksha
Published on:

भोपाल। तख़्त श्री पटना साहेब जी की ओर से आज एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। तख़्त श्री पटना साहेब जी के अध्यक्ष आदरणीय अवतार सिंह (हित) ने हरपाल सिंघ भाटिया (मोनु) को तख़्त साहेब जी में बोर्ड मेम्बर और मध्यप्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया। बता दें कि, अब मोनु भाटिया जी पटना साहेब जी के संयोजक होने के नाते मध्यप्रदेश के हर गुरुद्वारा साहेब जी में अपनी भूमिका निभाएँगे। साथ ही प्रदेश के 5 मेम्बर नियुक्त करने का अधिकार भाटिया का रहेगा।

Also Read: 4 दिन में तीसरी बार ब्लास्ट का शिकार हुआ काबुल, अमेरिका ने दी थी चेतावनी 

गौरतलब है कि, पहेली बार मध्यप्रदेश में तख़्त साहेब जी की तरफ़ से नियुक्ति की गई हे। वहीं अब भाटिया मध्यप्रदेश सिख समाज की पहेली शख़्सियत है जो एक साथ दो तख़्त साहेब जी में मेम्बर बने है।