CM योगी आदित्यनाथ को मिली फेसबुक पर जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

ashish_ghamasan
Published on:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। फेसबुक पर सीएम योगी को धमकी देते हुए अमन रजा नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट किया है। बागपत जिले के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सीएम योगी को गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

जानकारी के लिए आपको बात दें कि, इससे पहले भी कई बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी मिल चुकी है। कभी बम से उड़ने की तो कभी कुछ अन्य माध्यमों से सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी जाती है। बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे पोस्ट के सामने आते ही यूपी पुलिस सतर्क हो गई है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

Also Read – खातेगांव पहुंचे पूर्व CM कमलनाथ, 30 साल बाद एक बार फिर आमसभा को किया संबोधित

पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और अन्य अफसरों को ट्विटर पर टैग किया गया। पुलिस के मुताबिक अमन रजा नाम के व्यक्ति ने फेसबुक पर योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी से संबंधित मैसेज पोस्ट किया है। इससे पहले 9 अगस्त, 2022 को सीएम योगी को धमकी दी गई थी वो भी जान से मारने की।