भोपाल : मध्यप्रदेश का बीते कई दिनों से जारी सियासी संग्राम आखिरकार आज थम चुका है. मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को 28 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. इसके साथ ही नेताओं ने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी कर दिया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मतदान सम्पन्न होने के बाद कहा कि, ”आज के उपचुनाव में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. जनता ने COVID-19 के डर को दूर किया और बड़ी संख्या में अपने वोट डाले. यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है. बंपर वोटिंग हुई है, हमारी जीत भी बंपर होगी.
10 नवंबर को दिवाली मनाएगी प्रदेश की जनता : कमलनाथ
दूसरी ओर मतदान संपन्न होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया के साथ बातचीत में अपनी जीत का दावा किया और कहा कि 10 नवंबर को प्रदेश की जनता दिवाली मनाएगी. शिवराज सिंह चौहान की भांति ही कमलनाथ ने भी प्रदेश के मतदाताओं का आभार प्रकट किया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी उत्साह के साथ मतदान किया.
एमपी उपचुनाव : जानिए किस सीट पर कितने फीसदी हुआ मतदान…
1 आगर- 83.75
2 अम्बाह- 54.30
3 अनूपपुर- 73.37
4 अशोक नगर-76.01
5 बदनावर- 83.20
6 बमोरी- 78.84
7 भांडेर- 72.59
8 ब्यावरा-81.73
9 डबरा- 66.68
10 दिमनी- 61.06
11 गोहद- 54.42
12 ग्वालियर- 56.15.
13 ग्वालियर इस्ट- 48.15
14 हाटपिपलिया- 80.84
15 जौरा- 69.00
16 करेरा- 73.78
17 बड़ा मलहरा- 68.06
18 मधंता- 73.44
19 मेहगांव- 61.18
20 मुरैना- 57.80
21 मुंगावली- 77.17
22 नेपानगर- 75.81
23 पोहरी- 76.02
24 सांची- 68.87
25 सांवेर- 78.01
26 सुमावली- 63.04
27 सुरखी- 71.97
28 सुआसरा- 82.61