भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान श्यामला हिल्स में बादाम का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से भी पौधा-रोपण का अनुरोध किया है। परिवार के सदस्यों के जन्म दिवस और विवाह वर्षगांठ के अवसर पर पौधे लगाए जाएँ।
इसके साथ ही परिवार के दिवंगत सदस्यों की पुण्य-तिथि पर उनकी स्मृति में भी पौधा लगा सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रतिदिन पौधा लगाते हैं। बादाम एक मेवा है। तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों में यह अधिक पनपता है। एशिया में ईरान-ईराक में यह अधिक मात्रा में होता है। बादाम फाइबर होने से पाचन में सहायक होता है उच्च रक्तचाप, कब्ज रोग और हृदय रोगों के उपचार में बादाम उपयोगी होता है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम, केल्शियम और विटामिन ई से भरपूर है।