Indore News : CM शिवराज ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न शासकीय विभागों सामाजिक संगठनों का किया सम्मान

Suruchi
Updated on:

Indore News : सांसद शंकर लालवानी के मार्गदर्शन में और विशाल गिदवानी जी के सानिध्य में शशि विसपुते , रूपेंद्र, भंडारी , प्रशांत भैया, रुचि दीदी शिवानी दीदी ,राकेश भैया ,अखिलेश भैया ओर ना जाने कितने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष,साथियो का ओर नामो का हाथ इन कार्यों में है यह सम्मान सभी का है। चाहे हाल ही में कुपोषित बच्चो को पोष्टिक आहार देना हो ,या अमर सेवा आश्रम जैसे वृद्ध आश्रमो में वृधो को कोविड टीकाकरण व अन्य सेवा कार्य करना , चौराहों पर सर्दी में सो रहे निराश्रितों को रैन बसेरा पहुचाना,कोविड काल मे बस्तियों में अनाज पहुचाना या विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से निर्मित भोजन पहुचाना, मूक प्राणियों को समाज सेवी सीटू छाबड़ा द्वरा खाद्य सामग्री, फल आदि देना ,वही युवा सनी टुटेजा द्वारा लंगरों से भोजन उपलब्ध करवाना।

Must Read : शीतलहर की आगोश में मध्यप्रदेश, घरों में दुबके लोग

साथी मलखान सिंह द्वारा कोविड में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना ,या साथी रोमेश ,कपिल जैन द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन निर्मित करवाना ,पंकज जी, राहुल जी ,कमल जी द्वारा भोजन व अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री वितरण करना ,या विजय जी द्वारा बाईपास पर मजदूरों व राहगीरों के पैरों में चप्पल पहनाना ,सहयोगी प्रकाश जी ,कृष्णकांत जी,शशिकांत जी द्वारा कोविड कॉल में मरीजो को रक्त व अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना ,वही दूसरी ओर सहयोगी गिरीश ,दीप ,सोनू व उनके साथियों द्वारा आवश्यक इंजेक्शन्स,दवाइया आदि मरीजो को उपलब्ध करवाना व अन्य अनजान शाहरो में लाकडौन में फॅसे परिवारों व परिजनों को अपने घर व गंतव्य तक सुरक्षित पहुचाना।

 

ऐसे कई कार्य जो कोरोना काल मे जनता को सहायता हेतु आवश्यक थे ,उन में पूरी लगन व अपनी जान की चिंता बगैर कार्य किये । आज सभी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा समान्नित होकर ,गौरव का अनुभव कर रहे है । संस्था के विशाल गिदवानी ने बताया कि यह सम्मान मेरे सभी साथियों ओर छोटे भाइयो का है और सांसद जी का है जिन्होंने हमें इन सत्कार्यो को करने की ताकत व हिम्मत दी ,विशाल ने व संस्था के सभी साथियों ने इंदौर सांसद लालवानी व मुख्यमंत्री जी व सभी वरिष्ठों को मार्गदर्शित करने पर धन्यवाद दिया ।संस्था के शशि ने कहा कि सभी मित्रो साथियो का ह्रदय से आभार ।सब के साथ के बिना ये संभव नही है । कोरोना काल में या अन्य कोई भी सेवा कार्य सभी के सहयोग से ही संभव है ।