CM शिवराज ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दी बड़ी सौगात

Share on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात देते हुए नंदानगर में माँ कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला उपस्थित थे। पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव, गौरव रणदीवे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. रेणु जैन भी मौजूद थीं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये राज्य शासन द्वारा अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बच्चे पढ़े-लिखें और आगे बढ़ें, इसके लिये उन्हें सुविधा सम्पन्न बनाया जा रहा है। बच्चों को स्कूटी, लैपटॉप भी वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चे बेहतर पढ़ाई कर आगे बढ़ें। धन के अभाव में कोई भी विद्यार्थी उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की उच्च शिक्षा के लिये बच्चों की फीस राज्य शासन द्वारा वहन की जायेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षित बच्चों को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने के लिये मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत बच्चे जहां एक ओर हुनर सीख रहे हैं, वहीं उनकी कमाई भी हो रही है। उन्हें मानदेय दिया जा रहा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी विधानसभाओं में कॉलेज खोलने की योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन प्रारंभ किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-2 में आज लोकार्पित यह इस योजना का पहला कॉलेज है। पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इंदौर अब स्मार्ट सिटी भी बन गया है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पढ़े-लिखें, आगे बढ़ें। इंदौर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करें।

मुख्यमंत्री चौहान ने नंदानगर में आयोजित कार्यक्रम में 10 करोड़ रूपये लागत के तीन विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिनमें माँ कनकेश्वरी देवी शासकीय महाविद्यालय नंदानगर का शुभारंभ कुल 55 कक्ष, अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में 4 करोड़ रूपये लागत से नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद भवन के कुल 7 कक्ष तथा शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में 2.27 करोड़ रूपये की लागत से बने नवीन भवन का लोकार्पण शामिल हैं। इसमें योगारूम, सेमिनार हाल और ई-लायब्रेरी भी शामिल है।