Koo पर CM शिवराज के 7 महीनों में पूरे हुए 10 लाख फ़ॉलोअर्स

Akanksha
Published on:
koo

नेशनल, 27 सितंबर 2021: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (@chouhanshivraj) भारत के पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म Koo पर 10 लाख फ़ॉलोअर्स जुटाने वाले दुसरे मुख्यमंत्री बन चुके है | इससे पहले उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने Koo पर 10 लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स का का आंकड़ा पार किया था |
CM शिवराज सिंह चौहान ने Koo प्लेटफार्म पर इस साल फ़रवरी में जुड़े थे और महज 7 महीने में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है |

ALSO READ: Indore News : संपत्ति कुर्की के बाद बकायेदारों ने जमा किए 10 लाख

CM शिवराज सिंह चौहान काफी सक्रिय है Koo प्लेटफार्म पर
CM शिवराज सिंह चौहान Koo पर काफी सक्रिय हैं और जनता को हमेशा से काफी प्रदेश में चल रही महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपडेट देते रहते हैं | हाल ही में मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन महाअभियान 4.0 की बात करें तो उन्होंने प्रदेश के लोगो से अपील की है कि अपने परिजनों को प्रेरित करें की वे ही केंद्र में जाए और
अपना टीका स्वयं लें | इसके अलावा राज्य में बाढ़ की स्तिथि व या फिर लोगों के लिए राज्य में नए अवसर , शिवराज सिंह चौहान हमेशा से ही इन सभी चीज़ों में अग्रसर रहे है और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पर लोगो क सूचित व जागरूक करते रहे है |

* CM शिवराज सिंह चौहान से पहले कौन थे जिनको मिली ये उपलब्धि*
इस उपलब्धि के साथ, वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (@myogiadityanath), केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (@piyushgoyal) और रविशंकर प्रसाद (@ravishankarprasad), और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (@anupampkher) और कंगना रनौत (@kanganarofficial) की फेहरिस्त में शामिल हो गए। इन सभी ने मंच पर प्रतिष्ठित दस लाख का आंकड़ा पार कर लिया है।
Koo 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड के साथ भारत के तेजी से विकसित होने वाले तकनीक-संचालित मंच के रूप में 8 भाषाओं में सुविधाएँ प्रदान करता है, जिसमें हिंदी कुल यूज़र्स का लगभग 50% है। हिंदी में ये बातचीत सामाजिक कारणों, राजनीतिक विचारों, बॉलीवुड, खेल, करंट अफेयर्स, उत्सव, राष्ट्रीय महत्व के दिनों आदि कई मुद्दों के बारे में होती है। पिछले 4 महीनों में कू पर हिंदी यूज़र्स की संख्या में 80% की वृद्धि हुई है, और इसी अवधि में हिंदी भाषा में किये गए कू की संख्या दोगुनी हो गई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा, मध्य प्रदेश का वी डी शर्मा (@VDSharmaBJP), इंदर सिंह परमार (@Inder_Singh_Parmar), डॉ.मोहन यादव (@DrMohanYadav51) और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसे भाजपा नेताओं का भी सोशल मीडिया मंच पर एक मजबूत प्रतिनिधित्व है। (@nstomar); मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (@officeofknath) और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल कमलनाथ (@nakulknath) जैसे कांग्रेसी नेताओं की सक्रियता के साथ, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (@congressmp) का भी कू पर आधिकारिक खाता है।