Indore News : संपत्ति कुर्की के बाद बकायेदारों ने जमा किए 10 लाख

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : इंदौर जिले में डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों के विरुद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में सांवेर तहसील में डायवर्सन वसूली की कार्रवाई तेज हुई है। कल हुई कुर्की की कार्रवाई के बाद पुन: एक बड़ी कार्रवाई की गई है। तहसीलदार श्री तपीश पाण्डे ने बताया कि बकायदारों ने आज 10 लाख रूपये का डायवर्सन शुल्क जमा करवाया है।

उन्होंने बताया कि 26 सितम्बर 2021 को तहसील सांवेर के ग्राम जेतपुरा, सांवेर, बजरंग पालिया व अन्य ग्राम जिसमे परिवर्तित भू-राजस्व बकाया है के संबंध में बकायदारों के फार्म हाउस , दुकानों, होटले आदि पर ताला बंदी की कार्यवाही की गई । जिसके एवज में आज भूराजस्व की कुल वसूली लगभग 10 लाख रूपये की प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने 10 लाख रूपये प्रतिदिन बकाया वसूली करने के निर्देश दिये है। श्री पाण्डे ने बताया कि भू-राजस्व जमा नहीं करने वालों की संपत्ति जप्त की जायेगी।