इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी की आपूर्ति तथा अति आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता की स्थिति के संबंध में समीक्षा की। बैठक में इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. ने बताया कि इंदौर जिले में पेट्रोल,डीजल एवं एलपीजी की निरंतर आपूर्ति की जा रही है।
एचपीसीएल, बीपीसीएल एवं इंडियन ऑयल कंपनी के डिपो से टैंकरों का निरंतर आवागमन बना हुआ है। अति आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी सामान्य रूप से बनी हुई है। इंट्रा सिटी बस भी रोज की तरह चल रही है। वीसी में शामिल सभी जिलों के अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी स्पष्ट निर्देश दिए की प्रदेश में पेट्रोल,डीजल एवं एलपीजी की कोई भी बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी, टैंकरों का मूवमेंट निरंतर रूप से चलता रहे।
कॉन्ट्रैक्ट अवहेलना के लिए जारी किए जाएंगे नोटिस
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की ऑयल कंपनी के रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्ट ठेकेदार जो टैंकर्स से सप्लाई नहीं कर रहे हैं, उनको कॉन्ट्रैक्ट अवहेलना के लिए तत्काल रूप से नोटिस जारी किए जाएं।