CM मोहन यादव पहुंचे मानस भवन, उज्जैन से अयोध्‍या जाने वाले 5 विशेष प्रसाद रथों को दिखाएंगे हरी झंडी

Suruchi
Published on:

उज्जैन नगरी के महाकाल मंदिर की ओर से 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रसाद के रूप 5 लाख लड्डुओं को भेजा रहा है। सीएम मोहन यादव कुछ ही देर में राजधानी के तुलसी मानस प्रतिष्ठान (मानस भवन) से महाकाल से अयोध्‍या जाने वाले प्रसाद रथ को रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी भी मौजूद हैं।

इस समारोह के लिए मोहन यादव सुबह 10 बजे तुलसी मानस प्रतिष्ठान पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने मानस प्रतिष्ठान परिसर में स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए मंगल कामना की। बता दें 5 विशेष रथों में 5 लाख महाकाल लड्डू उज्जैन से भोपाल पहुंच चुके हैं, जो अब अयोध्या के लिए रवाना किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव पूजा-अर्चना कर लड्डू से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाएंगे।

सीएम ने पिछले दिनों चिंतामन लड्डू निर्माण इकाई का अवलोकन कर आवश्‍यक निर्देश दिए थे। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री ने स्‍वयं लड्डू निर्माण में कारीगरों का हाथ बंटाया और लड्डू की पैकिंग भी की थी।