नई दिल्ली: देश में कोरोना की इस नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में सबसे ज्यादा देश के बड़े राज्य जिनमे दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में दिल्ली सरकार ने आज कोरोना की रोकथाम के लिए बड़ा एलान किया है।
दिल्ली में संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार में अब राज्य में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है, इस वीकेंड कर्फ्यू के अनुसार अब दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे शुरू से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नई पाबंदियों का ऐलान किया है, दिल्ली सरकार ने यह एहम निर्णय दिल्ली में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लिया है। बता दें कि दिल्ली में बीते दिन ही 17 हज़ार से अधिक नए केस आये है, जो सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला आकड़ा है।
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1382601839217025024?s=20
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू में होगी यह पाबंदिया-
दिल्ली में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है लेकिन यहां लॉकडाउन लगाया नहीं गया है केवल सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का एलान किया है और इसके लिए भी CM केजरीवाल ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
बता दें कि दिल्ली में इस वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं को खुला रखा जाएगा, जिन शादियों की तारीख तय है उन्हें पास दिए जाएंगे साथ ही दो दिन मॉल, जिम, स्पा, बाजार और अन्य चीज़ें बंद रहेंगी, सिनेमा हॉल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं। साथ ही केजरीवाल सरकार के एलान के अनुसार पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें। साथ ही कही आने जाने की लिए पास लेना होगा।