CM डॉ. मोहन यादव पहुंचे हरदा, जिला अस्पताल में घायलों और उनके परिजनों से की मुलाकात

Share on:

हरदा में भीषण आग हादसे को लेकर देश व राज्य के कई दिग्गज नेता हरदा पहुँच रहे है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री हरदा पहुँच चुके है। उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर पटाखा फैक्ट्री मामलें में घायल हुए लोगों का हाल जाना और उनके परिजनों से भी मुलाकात की।

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरदा मामले में ऐसी कार्रवाई होगी कि लोग उसे याद रखेंगे। इसके साथ सीएम मोहन यादव के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा जिला अस्पताल पहुंचकर कल पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात की एवं उनके इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जी ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि कल मध्य प्रदेश के हरदा शहर से एक दर्दनाक खबर सामने आयी थी। हरदा की पटाखा फैक्ट्री में आग की वजह से करीब 12 मौत और 220 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी है। इस हादसे में फैक्ट्री के आस-पास के कई घरों और मकानों में आग लगने की खबर है। गंभीर घायलों को इंदौर और भोपाल के अस्पतालों में रैफर किया गया था।