प्रदेश के इन 10 जिलों में आंधी तूफान के साथ बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बरसात का दौर शुरू हो गया है। सोमवार को राजधानी भोपाल में तेज बारिश हुई। कुछ स्थानों में ओले भी गिरे। इस दौरान शहर के 40 किलोमीटर की गति से हवाएं भी चली। रायसेन में सर्वाधिक 14 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। वहीं, नौगांव, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम, दतिया, सिवनी गुना, भिंड, मुरैना, सागर छतरपुर के कुछ स्थानों में भी बारिश हुई।

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज हो सकती है भारी वर्षा मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - CG Weather Update Heavy rain may occur in these districts

मध्यप्रदेश में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। भोपाल, सागर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के जिलों में अलग अलग स्थानों पर बरसात हुई। इसके अतिरिक्त प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। सोमवार को दमोह, गुना, सागर, अशोकनगर, बड़वानी और ग्वालियर में बारिश हुई। जबकि रविवार-सोमवार के बीच रायसेन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर नौगांव, नर्मदापुरम और सागर में बारिश रिकॉर्ड हुई। रायसेन में अधिकतम 11.2, इंदौर में 7, दमोह में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। राजधानी भोपाल में भी शाम को भारी बरसात हुई। उधर, अनूपपुर, विदिशा में ओले भी गिरे। एक तरफ प्रदेश में बारिश हो रही है लेकिन दूसरी और अन्य स्थानों में गर्मी भी अपनी चरम सीमा पर हैं। राज्य के 21 जिलों में सर्वाधिक टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। छतरपुर में लू चली। प्रदेश में अधिकतम गर्म स्थान छतरपुर जिले का नौगांव और खजुराहो रहे।

Also Read – इन राशि वाले जातकों को मिलेगी भगवान बजरंगबली की असीम कृपा, बिजनेस में होगा बंपर धनलाभ, हर दोष से मिलेगी मुक्ति

इन जिलों आज हो सकती है बारिश

Weather News Heavy rain may occur in many districts of Jharkhand Meteorological Department issued Red Alert - झारखंड के कई जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया '

मंगलवार- बुधवार के बीच भी प्रदेश के नर्मदापुरम इंदौर सागर और ग्वालियर संभाग के जिलों में अलग-अलग जगहों पर बारिश हुई। इसके अतिरिक्त शेष प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को धार, श्योपुर कला,गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि धार, श्योपुर कला, गुना, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, खरगोन और सीहोर जिलों में कहीं-कहीं तेज गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। उक्त जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चल सकती है।।

प्रमुख शहरों का तापमान

Today Weather: मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली में भी बरसेंगे बादल, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम - Weather Forecast Today 6 July 2022 IMD Rainfall Alert mumbai

खजुराहो में 45.4, नौगांव में 45, ग्वालियर में 44.8, टीकमगढ़ में 44, शिवपुरी में 44, गुना में 43.8, सतना में 43.5, सीधी में 43.4, रीवा में 43, रतलाम में 43, खंडवा में 42.1, दमोह में 42, उमरिया में 41.5, सागर में 41, भोपाल में 41.3, धार में 40.2, खरगोन में 41.2, उज्जैन में 41, रायसेन में 40.6, जबलपुर में 40.1 और मंडल में 40 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर दर्ज हुआ है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

इन जिलों में हुई बारिश

MP Rain Alert: भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित 21 जिलों में होगी बारिश, कई जगह गिरेंगे ओले, अलर्ट जारी - MP weather report IMD forecast heavy rain in 21 districts including Bhopal Indore

प्रदेश में राजधानी भोपाल से लगे विदिशा और अनूपपुर में सबसे अधिक वर्षा रेकेद की गई। वहीं, राजधानी भोपाल, इंदौर, सागर, अशोकनगर और दमोह में भी कई इलाकों में मामूली बरसात रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भोपाल, सागर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा, निवाड़ी, सिवनी, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, डिंडौरी और नरसिंहपुर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अंदेशा जताया हैं।

मौसम स्पेशलिस्ट भी हुए हैरान

मौसम स्पेशलिस्ट इस बात से दंग हैं कि जिस मौसम में प्रदेश का टेंपरेचर 47 डिग्री सेल्सियस पार पहुंच गया है, उस मौसम में अभी 45 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। स्पेशलिस्ट का कहना है कि राज्य में इस समय दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, इस कारण बेमौसम बारिश हो रही है। इसी कारण प्रदेश का सबसे ज्यादा टेंपरेचर नहीं बढ़ पा रहा।

Weather Update:क्यों बार-बार बदल रहा है मौसम का मिजाज, आने वाले दिनों में क्या होगा? जानें सबकुछ - Weather Update: Why Weather Patterns Are Changing Again And Again, Mausam Kaisa Rahega, Mausam

बीते 24 घंटे में प्रदेश के तीन जिले खजुराहो, नौगांव और ग्वालियर देश के दस सबसे गर्म शहरों में शामिल रहे, जहां गर्म हवाओं और लू का दौर चला। इसके चलते इन जिलों का तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच बना रहा। इन जिलों के साथ ही छतरपुर, भिंड, मुरैना जिले में भी गर्म हवा और लू चलने की संभावना है। वहीं विदिशा और अनूपपुर में तेज बारिश के साथ प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश का दौर देखने मिला है। राजधानी भोपाल, इंदौर, सागर, अशोकनगर और दमोह में भी कई जगह बारिश रिकॉर्ड की गई।