देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों लगभग सभी राज्यों में तापमान की गिरावट के साथ मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की सम्भावना है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के मौसम को लेकर एक बार फिर से जो पूर्वानुमान जारी कर दिया हैं, जो काफी राहत भरा साबित होगा।
अगर बात करें मध्यप्रदेश की तो बीतें कई दिनों से लगातार बारिश के चलते सुकून भरा मौसम बना हुआ है। हालांकि इस बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को भी भारी नुकसान पहुँच रहा है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आज भी भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं बीतें दिन मंलगवार को इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा और मुरैना समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भयंकर बारिश देखने को मिली।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बीती रात गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिली। जिस वजह से राजधानी के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिली है। इसके साथ ही आज भी न्यूनतम तापमान तापमान 28 डिग्री तथा अधिकतम 21 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। हालांकि अभी आसमान में बादल छाये हुए है जिस वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
Also Read : अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इसके साथ मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 6 मई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल में 3 मई को, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और मराठवाड़ा में में 2 मई को गरज के साथ बिजली तेज हवाएं और ओलावृष्टि के आसार हैं।