प्रदेश के इन 12 जिलों में अगले कुछ घंटो में ओलावृष्टि के साथ बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। पिछले कुछ दिनों में शीत लहर ने जबरदस्त ठिठुरन बढ़ा दी है। ऐसे में एमपी में एक बार से गजब की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन मौसम के खराब होने की चेतावनी जारी कर दी है। वेस्टर्न डिस्टरेवेंस के चलते एक बाक फिर हवा का रुख बदलने से ठंड बढ़ गई है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में बदल छाए रहेंगे।

एमपी में बारिश की चेतावनी

जानकारी के अनुसार आपको बता दें मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में खराब मौसम का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सबसे ज्यादा भागों में बादल छाए रहने की आशंका है, तो वहीं सर्द हवाओं की वजह से मौसम भी ठंडा कर दिया है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में रात का पारा लुढ़ककर 12.4 डिग्री पर पहुंच गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

प्रदेश में आज से आने वाले दिनों में राजधानी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में हल्के ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है। प्रदेश में आज सोमवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम, भोपाल और इंदौर संभाग के कुछ जिलों में बारिश तो वहीं नरसिंहपुर, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में कल मंगलवार को डिंडोरी, उमरिया, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सिंगरौली,सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, रीवा में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता

वहीं दूसरी और ख़राब मौसम ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश और ओले की चेतावनी जारी की है। जिससे किसानों के चेहरे पर इसकी गहरी चिंता दिखाई दे रही है। वहीं किसानों ने कहा है कि ओले गिरने से गेंहू और सरसों की फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।