हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी (CGST) की टीम ने सुमेरपुर के दयाल पान मसाला के निर्माता जगत गुप्ता के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए उनके घर पर छापेमारी की है. हैरानी की बात यह है कि व्यापारी के घ से करीब 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार 800 रुपए नगद बरामद किए गए. इन पैसो को गुटखा कारोबारी ने अपने बीएड बॉक्स के अंदर रखा था.
यह भी पढ़े – पहले ही दिन KGF 2 ने मचाया धमाल, ट्विटर पर हुई Trend
आपकी जानकारी के लिए बता दें इनको गिनने के लिए तीन बड़ी मशीन और बड़े-बड़े ट्रंक लेकर भी आए थे. करीब 15 घंटे काउंटिंग के बाद नोटों को जमाया गया. (CGST) टीम ने मंगलवार कको कारोबारी के घर पर दस्तक दी थी. इस दौरान घर का दरवाजा भी नहीं खोला गया था. जिसके बाद टीम ने काफी दबाव बनाया फिर जा क्र दरवाजा खोला गया. बता दें कि, कारोबारी के सभी दस्तावेज, लैपटॉप, को बरामद कर लिया गया है. इस छापेमारी को लेकर पुरे इलाके में हगामा मचा हुआ है.
यह भी पढ़े – पहली बार ससेक्स के लिए मैदान में उतरेंगे Cheteshwar Pujara
कमिश्नर सोमेश तिवारी ने बताया कि, “गुटखा कारोबारी के आवास को खंगाला और तमाम गड़बड़ियां पकड़ी गई है. पूरे घर को खंगालकर साढ़े छह करोड़ रुपये कब्जे में लिए है. यह कैश किचन व बेड के गद्दे और अन्य कमरों में बड़ी होशियारी से छिपाकर रखे गए थे.”