22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बता दें कि, इस दिन का सभी देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि 22 जनवरी को लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामलला की नगरी अयोध्या पहुंचेंगे।
अयोध्या में देखा जाए तो अभी से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं होटल बुकिंग के भी रिकॉर्ड टूट चुके हैं इस बीच कई पार्टियों के नेता भी अयोध्या दौरे पर है सोमवार को कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय अन्य कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या दौरे पर है, इस दौरान सभी सभी हनुमानगढ़ में राम मंदिर में दर्शन करने के लिए खड़े हुए थे।
इस दौरान कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता से झंडा छिन गया और उसे फेंका गया इसका विरोध जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया तो आपस में बहस काफी ज्यादा बढ़ गई। बहस को बढ़ता देख यूपी पुलिस ने फौरन सभी को समझाइश देकर अलग किया। बता दें कि सभी कार्यकर्ता दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और इस दौरान ही यह घटना हुई।
गौरतलब है कि, है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण इंडिया गठबंधन द्वारा अस्वीकार किया गया था, इसके बाद से ही इंडिया गठबंधन की आलोचनाएं हो रही है। इस बीच अयोध्या पहुंचने कांग्रेस नेताओं के साथ इस तरह की घटना घटित हुई है।