इन्दौर, दिनांक 20 अगस्त 2020। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम की घोषणा दिल्ली में शहरी आवास मंत्री हरदीप पुरी की उपस्थिति में आयोजित आॅन लाईन वर्चुअल प्लेटफार्म पर की गई, जिसमें इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर चैथी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बना। इस अवसर पर भोपाल में वर्चुअल प्लेटफार्म में मान. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा पूर्व महापौर व विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल के साथ ही इंदौर के नागरिको व सहयोगी संस्थानो को इंदौर के स्वच्छ सर्वेक्षण में चैथी बार नंबर वन शहर बनने पर बधाई दी गई।
आयुक्त की नागरिक से की अपील
21 अगस्त को शाम 6 से 7 बजे तक अपने घरो में लगाए स्वच्छता का दीपक
आयुक्त प्रतिभा पाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर के चैथी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनने पर कहा कि इंदौर के जागरूक नागरिको ने इस शहर को नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छ शहर बनाया है, इसके लिये इंदौर के जागरूक नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, रहवासी संघ, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, शैक्षणिक संगठन, एनजीओ टीम, निगम के अधिकारी व कर्मचारीगण खासकर सफाई मित्र सभी बधाई के पात्र है, उनके सहयोग से ही इंदौर नंबर वन शहर बना है।
आयुक्त पाल ने शहरवासियो से अपील की है कि इंदौर के स्वच्छ सर्वेक्षण में चैथी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनने पर समस्त नागरिकगण 21 अगस्त को स्वच्छता महोत्सव के तहत शाम 6 से 7 बजे तक अपने-अपने घरो पर स्वच्छता का दीपक चलाये और ताली बजाकर इंदौरी एक-दूसरे को स्वच्छता में सहयोग करने के लिये धन्यवाद भी दे। इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा यह भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, नागरिकगण अपने-अपने घरो में ही रहकर स्वच्छता महोत्सव मनाये, किसी भी सार्वजनिक स्थानो जैसे राजबाडा, 56 दुकान व चैराहो पर जश्न ना मनाये, भीड ना लगाये। स्वच्छता महोत्सव हम सभी व्यक्तिगत रूप से अपने घरो में रहकर मनाये और उन सभी के प्रति कृतज्ञ रहे जिन्होने इंदौर को चैथी बार भी स्वच्छता में देश में नंबर वन शहर बनने में योगदान दिया है।