इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के पश्चिमी क्षेत्र में रामचन्द्र नगर एक्सटेशन में नागरिको को पानी नही मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्यपालन यंत्री नर्मदा संजीव श्रीवास्तव को शिकायत का निराकरण करने व समस्या की खोज कर समाधान करने के निर्देश दिये गये।
कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि आयुक्त पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में शहर के पश्चिमी क्षेत्र रामचन्द्र नगर एक्सटेशन में विगम कुछ दिनो से पानी नही मिलने की शिकायत की जांच करने पर निगम द्वारा उक्त क्षेत्र में नर्मदा लाईन के आस-पास कई जगह पर गडढे कर पाईप लाईन चेक करने की कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान आज नर्मदा पाईप लाईन में बोतल फंसी मिली, विदित हो कि जिस स्थान पर 4 इंच से 3 इंच की लाईन की गई थी, उस स्थान पर बोतल फंसी हुई मिली जिससे की आगे पानी प्रवाहित होना बंद हो गया था, इस पर निगम नर्मदा विभाग द्वारा बोतल को हटाकर पानी निकासी की कार्यवाही की गई, जिसके उपरांत जल वितरण कार्य सुचारू रूप से होने लगा।