निमोनिया पेशेंट को काम दामों में इंजेक्शन देगी ‘CIPLA’

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते देश में सिप्ला हेल्प लाईन कोविड़ 19 पेशेंट के लिये आयी है। सिप्ला हेल्प लाईन में Injection Rendemsivir जो की महंगा हैं और हॉस्पिटल मे भर्ती निमोनिया पेशेंटस को डॉक्टर एडवायिज करते हैं। अब हेल्प लाइन के जरिये कंपनी सीधे कोरोना पेशेंट के लिये हॉस्पिटल पहुचाएंगी। यह बहुत सस्ता ही पड़ेगा और डायरेक्ट पेशेंट के पास ही आएगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन पर संपर्क करे।